अभी हाल ही में बीकानेर और दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन की स्वीकृति मिली है। उपरोक्त आशय की घोषणा केंद्रीय रेल, सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई। यह खबर बीकानेर क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। यह ट्रेन ने केवल यातायात के समय को घटाएगी बल्कि यात्रा को और अधिक सुगम और आरामदायक बनाएगी। बीकानेर क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन अपने व्यावसायिक, पारिवारिक, शिक्षा ,चिकित्सा , एवं घूमने के उद्देश्य से दिल्ली और उससे आगे की दिशाओं खासकर असम , बंगाल, और पूर्वोत्तर राज्यों का सफर करते हैं उन सभी के लिए इस ट्रेन के शुरू होने से बहुत बड़ी राहत मिलेगी। ऐसी ट्रेन की बीकानेर वासियों को एक लंबे समय से इंतजार था। जो अब पूरा होने जा रहा है। बीकानेर के सांसद श्री अर्जुन राम जी मेघवाल जो कि वर्तमान में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री है ,की पहल और प्रयासों से इस ट्रेन की संचालन स्वीकृति संभव हुई है। बीकानेर नागरिक मंच गुवाहाटी अपने तरफ से मंत्री श्री अर्जुन राम जी मेघवाल के इन सफल प्रयासों के लिए आभार प्रकट करता है। साथ ही रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को भी धन्यवाद देता है जिन्होंने बीकानेर शहर को एक बड़ी सौगात दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें