79वें स्वतंत्रता दिवस पर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

79वें स्वतंत्रता दिवस पर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित


माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महेश्वरी भवन के सामने समाज के प्रमुख समाजसेवी और मुख्य अतिथि सुरेश गंगड़ ने अपने कर कमलों से सभी समाज बंधुओं के साथ मिलकर सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण किया और समाज को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष सीताराम बिहानी, सचिव सुरेंद्र लाहौटी, महेश्वरी सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष भगवान दास दमानी, पूर्वोत्तर सभा सचिव राजकुमार सोमानी, युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महावीर चांडक, मारवाड़ी सम्मेलन के मंत्री रमेश चांडक, युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष मनोज , मनीष , नितिन , आदित्य और समाज के सभी गणमान्य सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य समय दिया और तिरंगे को सलामी दी।


वहीं समाज के सभी पदाधिकारियों ने समाज बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना संदेश प्रेषित किया। जिसमें अपने परिवार में अपनी मारवाड़ी भाषा के बोल चाल पर जोर दिया ।


सभा अध्यक्ष द्वारा चॉकलेट और मिठाई का वितरण किया गया। इसके बाद, बच्चों के लिए विशेष वेश-भूषा (फैंसी ड्रेस) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 25-30 छोटे बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा संगठन द्वारा इनाम (सरप्राइज गिफ्ट) वितरित किए गए।


कार्यक्रम में युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष और सचिव कृष्णा डी मिमानी ने बच्चों को मोबाइल से आजादी की व्याख्या और कार्यशाला के माध्यम से सभी समाज बंधुओं को मोबाइल से आजादी के लिए प्रोत्साहित किया।


इसके बाद, महिला, युवा और समाज के वरिष्ठ जनों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी समाज बंधुओं ने एकजुट होकर देशभक्ति की भावना को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें