स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर आज लायंस क्लब सीकर ने अपने क्लब सदस्यों ,स्कूल स्टाफ और बच्चों के साथ स्कूल प्रांगण में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया क्लब अध्यक्ष मणि शंकर काबरा ने प्रात: 9.15बजे ध्वजारोहण किया।प्रोजेक्ट चेयर पर्सन विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री और लड्डू वितरित किए गये तथा डॉ अविनाश पुरोहित के आर्थिक सौजन्य से एक प्रतिभावान विद्यार्थी के एक वर्ष की फीस डॉ जे पी गोयल द्वारा सुपुर्द की गई।इस अवसर पर बोलते हुए क्लब सचिव विनोद दाधीच ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस हम सब को हमारे शहीदों के आजादी के लिए किए गए संघर्षों की याद दिलाता है तथा हमारे देश के जाबांज जवान आज भी सीमाओं पर हमारी रक्षा करते है अत: हमे सेना के वीर जवानों का सदैव सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात क्लब सदस्यों की आयोजित और प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा हुई। शाला प्राचार्य सहित कृपाल सिंह,शिव कुमार अग्रवाल,डॉ RC अग्रवाल, अशोक शर्मा, शरद शर्मा,सुनील जांगिड़, विश्व नाथ अग्रवाल,पवन सराफ,नवरंग अग्रवाल, राजीव लोचन शर्मा, पं नरेश जोशी, जयपाल इंदौरिया, योगेश रूंथला,उमेश त्रिवेदी सहित क्लब सदस्य उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें