लखीमपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लखीमपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 


लखीमपुर। जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह लखीमपुर सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित हुआ, जहां लखीमपुर के अभिभावक मंत्री रूपेश ग्वाला ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

समारोह में जिले के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


इसके अलावा लखीमपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से श्री श्री सीताराम ठाकुरबाड़ी परिषद में ध्वजारोहण किया गया, जहां चेंबर अध्यक्ष रामेश्वर तापिरिया ने तिरंगा फहराया। वहीं, मारवाड़ी युवा मंच ने जन सेवा ट्रस्ट परिषद में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल तथा मंच की प्रगति शाखा की अध्यक्षा डिंपी पारीक ने ध्वजारोहण किया।


शहर के मध्य स्थित सर्वेश्वर बरूआ उत्तर लखीमपुर हिंदी विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।


पूरे जिले में जगह-जगह पर संस्थानों, विद्यालयों और सामाजिक संगठनों ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें