उत्तर लखीमपुर। ताई अहोम समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने में लगातार हो रही देरी और केंद्र सरकार की कथित वादाखिलाफी के विरोध में आज ताई अहोम युवा परिषद, लखीमपुर जिला समिति और ताई अहोम महिला परिषद ने गृह मंत्री अमित शाह के असम दौरे का विरोध किया।
उत्तर लखीमपुर के पहुमरा स्थित वीर लाचित बरफुकन की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया।
ताईपा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी चाओ यदुमणि बरूआ ने विरोध स्थल पर कहा कि केंद्र सरकार वर्षों से केवल आश्वासन देकर ताई अहोम समुदाय को जनजाति दर्जा देने के मुद्दे को टालती आ रही है।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में प्रधानमंत्री या गृहमंत्री जब भी असम का दौरा करेंगे, इस प्रकार के विरोध और भी तीव्र रूप में किए जाएंगे।
आज के विरोध प्रदर्शन में ताईपा केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष दीपुल तामुली फुकन, चाओ यदुमणि बरूआ, ताई अहोम महिला परिषद की केंद्रीय अध्यक्ष नांग मंदीरा चांगमाई समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें