ड्यूटी के दौरान निजी क्लिनिक में सेवा दे रहे लखीमपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर : जांच की मांग को लेकर जिला आयुक्त को निवनुवा संस्था ने सौंपा ज्ञापन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

ड्यूटी के दौरान निजी क्लिनिक में सेवा दे रहे लखीमपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर : जांच की मांग को लेकर जिला आयुक्त को निवनुवा संस्था ने सौंपा ज्ञापन

 


लखीमपुर। लखीमपुर जिले के नौकारी स्थित मेडाका डायग्नोस्टिक सेंटर में एक बच्चे के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गलत जानकारी देने की घटना को लेकर निवनुवा संस्था ने आज जिला आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। संस्था ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।


मामले में लखीमपुर मेडिकल कॉलेज की डॉ. बेबी दास पर आरोप है कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज में अपनी ड्यूटी के दौरान निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड किया। निवनुवा संस्था का दावा है कि उनके पास इस बात के प्रमाण मौजूद हैं और उन्होंने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


इसके साथ ही, उक्त डायग्नोस्टिक सेंटर में पी.जी. (डीआरडी) के एक छात्र द्वारा रोंगाझान के एक बच्चे को गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिए जाने की भी शिकायत की गई है, जिससे मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा। संस्था ने स्वास्थ्य विभाग से ऐसे छात्रों के खिलाफ भी उचित कानूनी और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।


निवनुवा संस्था के जिला सचिव भूपेन सोनवाल और अध्यक्ष बिनोद दास ने आज जिला आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और इसकी प्रतिलिपि असम के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें