जिले की पांचों सीट बीपीएफ जीतेगी - हाग्रामा मोहिलारी
सेंकी अग्रवाल
गोरेस्वर। बीटीसी चुनाव के अधिसूचना जारी होते ही आज तामुलपुर में बीपीएफ ने आशीर्वाद यात्रा निकाल कर अपनी ताकत दिखाई।जानकारी के अनुसार तामुलपुर के बरखाता खेल मैदान में आयोजित सभा में पार्टी प्रमुख हग्रामा मोहिलारी ने हिस्सा लेकर कहा कि इस बार चुनाव में तामुलपुर जिले के 5 क्षेत्रों में बीपीएफ की जीत सुनिश्चित हैं।उन्होंने आगे कहा कि प्रमोद बोरो हार मान चुके हैं,इसलिए यूपीपीएल की उम्मीदवार की सूची में उनका नाम नहीं आया हैं,उनको डर हैं कि वो जीत पाएंगे या नहीं इसलिए वो अब दूसरी जगह तलाश कर रहें हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रमोद बोरो ने बीटीसी की जनता के साथ धोखा किया इसलिए इस बार प्रमोद बोरो को यहां की जनता भगाने वाली हैं।उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि इस बार बीटीसी में बीपीएफ एकेले अपने दम पर सरकार बनाएगी,सरकार बनने के बाद पहली केबिनेट सभा में हम निर्णय लेकर साल 2003 से यहां रहने वाली सभी भूमि हिन लोगों को जमीन का पट्टा देंगे। यहां सभी लोग पहले की तरह मिलजुल कर रहेंगे,सभी का विकाश होगा।वही उन्होंने सभा में शुक्लाई सेरफांग क्षेत्र की उम्मीदवार गणेश कछारी की तारीफ करते हुए कहा कि गणेश कछारी को बीटीसी कार्यकारी सदस्य नियुक्त करूंगा ये बहुत अच्छे व्यक्ति हैं,जनता के लिए कार्य करता हैं।आज की सभा का संचालन तामुलपुर जिला बीपीएफ के अध्यक्ष व गोरेस्वर क्षेत्र के उम्मीदवार महेश्वर बासुमातरी ने किया तो स्वागत भाषण तामुलपुर के पूर्व विधायक व दारंगाजुली क्षेत्र के उम्मीदवार इनामूवेल मुछाहारी ने दिया।सभा में जिले के 5 क्षेत्रों से लगभग 25 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें