गुवाहाटी। चेतना लेडीज़ क्लब द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पांडु गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष ममता हरलालका और कोषाध्यक्ष मीना मौर के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया।
पूजन कार्यक्रम में गणपति बप्पा की आराधना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से पूजा कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। कार्यक्रम में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।
क्लब की ओर से यह प्रयास हर वर्ष सामाजिक और धार्मिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। चेतना लेडीज़ क्लब समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें