पूजा माहेश्वरी
नगांव। मारवाड़ी युवा मंच, नगांव समृद्धि शाखा द्वारा 34वीं बटालियन सी.आर.पी.एफ. कैंप, नगांव में शुक्रवार को “राखी विद खाकी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मंच की महिलाओं ने हमारे देश की सेवा में समर्पित वीर जवानों को राखी बाँधकर उनके साहस, सेवा और समर्पण को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में लगभग 50 जवान उपस्थित थे। बहनों ने पारंपरिक परिधान में उपस्थित होकर जवानों को तिलक कर, राखी बाँधी और मिठाइयाँ खिलाई। यह पल अत्यंत भावुक और गर्व से भरा रहा।
इस आयोजन का उद्देश्य था जवानों को यह एहसास कराना कि वे अपने परिवार से दूर रहते हुए भी अकेले नहीं हैं। कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति, भाईचारे और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहन मिला। सीआरपीएफ के अधिकारीगण एवं जवानों ने मारवाड़ी युवा मंच की इस अनोखी पहल की सराहना की और इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें