सोयल खेतान, रोहा
रोहा में आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के बीच तिरंगा और रंगोली अंकन प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ।
असम सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 79वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालयों मे तिरंगा और रंगोली अंकन,तिरंगा के तर्ज पर राखी प्रस्तुत करने के निर्देश देने के क्रम में रोहा के विभिन्न विद्यालयों सहित चापरमुख स्थित बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी के विद्यार्थियों के बीच रंगोली और तिरंगा अंकन सहित तिरंगा के तर्ज पर राखी प्रस्तुत करने की प्रतिस्पर्धा आयोजन हुई। इस प्रतिस्पर्धा को लेकर विद्यार्थियों के बीच काफी उत्साह परिलक्षित होने के साथ ही बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी की अध्यक्षा मालारानी बोरा के साथ शिक्षयत्री सीमा वरुबा और अन्य शिक्षक शिक्षयत्रीयों का अवदान सराहनीय रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें