युवा पीढ़ी को सम्मेलन से जोड़ना हमारा लक्ष्य है – शीतल सोमानी
जोरहाट। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, असम प्रांत के अंतर्गत पांचवीं "सृजन शाखा" का गठन एक गरिमामय समारोह के माध्यम से जोरहाट शहर के प्रतिष्ठित होटल प्रिज्म में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शीतल सोमानी तथा प्रदेश सचिव श्रीमती निशा काबरा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के साथ हुई, जिसमें सम्मेलन की परंपराओं के अनुसार आध्यात्मिक वातावरण का सृजन हुआ। इस आयोजन में जोरहाट की समाजसेविका श्रीमती ममता करनानी के विशेष योगदान को सराहा गया। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रेरणादायक वातावरण बना।
नवगठित सृजन शाखा की कार्यकारिणी घोषित
जोरहाट नवशक्ति सृजन शाखा की कार्यकारिणी की घोषणा उत्साहपूर्ण वातावरण में की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित सदस्यों का चयन हुआ:
अध्यक्ष: श्रीमती दीपिका पोद्दार
सचिव: श्रीमती नेहा अग्रवाल
कोषाध्यक्ष: श्रीमती खुशबू अग्रवाल
इनके अलावा कुल 20 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। सभी सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बैज और असम की सांस्कृतिक पहचान 'फुलाम गमछा' पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही उन्हें सम्मेलन के उद्देश्यों के प्रति समर्पित रहने की शपथ भी दिलाई गई।शाखा के गठन के दिन ही नई कार्यकारिणी ने अपने आगामी तीन प्रमुख प्रोजेक्ट्स की घोषणा करके यह स्पष्ट कर दिया कि युवतियों से सजी यह टीम सम्मेलन की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस उत्साह और निष्ठा को देखकर स्पष्ट है कि यह शाखा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सफल होगी।इस अवसर पर जोरहाट अभामामस की अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल, प्रांतीय नेत्रदान प्रमुख श्रीमती प्रतिमा भरेच, तथा प्रांतीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती सुमन भरेच सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।जोरहाट शाखा द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष एवं सचिव को तिरंगा बैज एवं तिरंगा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नई कार्यकारिणी की सभी सदस्यों को भी तिरंगा बैज पहनाकर सम्मानित किया गया, जो देशभक्ति और संगठन के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजू सरावगी ने वीडियो कॉल के माध्यम से नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं और सम्मेलन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने आशा जताई कि यह शाखा सम्मेलन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने में एक मजबूत कड़ी सिद्ध होगी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह के अंत में सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर देशप्रेम और संगठन के प्रति अपनी एकजुटता का परिचय दिया। उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं तथा सम्मेलन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया।यह गठन समारोह ना केवल एक नई शाखा की शुरुआत थी, बल्कि यह मारवाड़ी महिला सम्मेलन की युवा पीढ़ी को नेतृत्व देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें