शिलांग। श्री कामधेनु गौशाला में हाल ही में निर्मित प्रवेश द्वार के भामाशाह अजय कुमार अग्रवाल निवासी शिलांग के सपरिवार श्री कामधेनु गौशाला पधारने पर गौशाला में अभिनंदन किया गया।
शिलांग के जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय शिवकुमार अग्रवाल एवं श्रीमती किरण देवी अग्रवाल की स्मृति में प्रवेश द्वार बनाने के बाद पहली बार गौशाला पधारे अजय अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी रचना देवी एवं सुपुत्री शुश्री आशी का माल्यार्पण, साफा, प्रतीक चिन्ह एवं चुनड़ी ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अजय अग्रवाल ने अपने हाथो से गौशाला में पेड़ लगाए। भामाशाह प्रेरक प्रदीप दाधीच, एडवोकेट बलदेव सिंह, एडवोकेट उम्मेद सिंह, शिक्षाविद सवाई सिंह, श्रीमती सरोज शर्मा श्रीमती मंजु शर्मा सहित गौशाला स्टाफ उपस्थित थे। अजय अग्रवाल ने कहा की मात्र तीन साल में गौशाला का इस तरह विस्तार होना बहुत बड़ी बात है। गौशाला परिवार के सदस्य सुशील दाधीच ने भामाशाह परिवार को धन्यवाद दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें