सीकर। श्री अमरनाथ कांवड़ शिविर ,रघुनाथ गढ़ में लायंस क्लब सीकर द्वारा रविवार को लोहार्गल से कांवड़ लेकर आ रहे कावड़ियों की सेवा सत्कार कार्य किया गया। श्रावण का अंतिम सोमवार होने के कारण इस रविवार को सीकर के आस पास और दूर दराज क्षेत्र के भारी संख्या में कावड़ियों का आना जारी रहा।कावड़ियों के लिए मेडिकल सुविधा, विश्राम व्यवस्था,भंडारा प्रसाद और मनोरंजन के लिए झांकियां और भजनों का कार्यक्रम भी शिविर में किया गया है।लायंस क्लब अध्यक्ष मणि शंकर काबरा ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश और सुहावने मौसम के कारण गत वर्ष की अपेक्षा कावड़ियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसी प्रकार शिविर में सेवा करने के लिए भक्तों में भी जोश और श्रद्धा भाव बहुत अच्छा है।शिव कुमार अग्रवाल,शरद शर्मा,प्रदीप गुप्ता,हरि प्रसाद मोदी,पवन सराफ,नेमीचंद जांगिड़,महावीर सैनी,सहित क्लब सचिव विनोद दाधीच रात्रि शिविर में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें