विशेष विख्यात मंदिर के तर्ज पर निर्माण होगा पंडाल
सोयल खेतान, रोहा
रोहा पुरानीचारिआली दुर्गोत्सव समिति की सभा संपन्न होने के साथ ही 7लाख रुपये का बजट निर्धारण कर आगामी दुर्गोत्सव की तैयारी शुरु कर दी है।
आगामी 29सितंबर से शुरु होने वाले शारदीय दुर्गोत्सव को लेकर समस्त राज्य भर की भांति वृहतर रोहा, चापरमुख में विभिन्न समितियों द्वारा तैयारी शुरु करने के क्रम में आज सांय 5बजे रोहा मजलीया विद्यालय में समिति सलाहकार महेंद्र कलिता की अध्यक्षता और सचिव मृदुल हाजरीका के उद्देश्य व्याख्या के साथ अनुष्टित सभा में आगामी 27वां दुर्गोत्सव आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करने के साथ ही पुरानी समिति को भंग कर दुर्गोत्सव सुचारु संचालन के लिए सर्वसम्मति से पुन: चंदन ज्योति भुंया को अध्यक्ष और मृदुल हाजरीका को सचिव के तौर पर चयन कर पुरानी समिति को पुन:दुर्गोत्सव उदजापन का दायित्व सौंपा गया।
अध्यक्ष चंदन ज्योति भुंया ने बताया की वर्ष २०२३में रजत जयंती अतिक्रम कर ईसवर्ष 27वां दुर्गोत्सव आयोजन को लेकर 7लाख रुपये बजट निर्धारण कर तैयारी शुरु कर दी गयी है और आगामी 15अगस्त से पूर्व मंदिर में सराई अर्पन की जायेगी एवं किसि विशेष मंदिर के तर्ज पर पुजा पंडाल निर्माण करने का निर्णय लिया है और सभी भक्तों की उपस्थिति और सहाय सहयोगीता की कामना की है।
सभा में रोहा पुरानीचारिआली दुर्गोत्सव आयोजन समिति के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें