गुवाहाटी। सांवरिया सखी समिति ने होटल राजमहल में 50 से अधिक लड्डू गोपाल के संग बारहवां वार्षिक कृष्ण उत्सव मनाया। जिसमें लड्डू गोपाल को पालकी में बैठाकर राजषी ठाट बाट से प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर कृष्ण भक्ति के कई गीत, नृत्य और नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें कृष्ण का भोग का लड्डू खाना, शंकर पार्वती नृत्य, फूलों की होली, यशोदा की गोद भराई और सत्यभामा नाटिका आकर्षण का केंद्र बनी रही। इन गीत नृत्य नाटिकाओं में सरोज मित्तल, दिशानी मित्तल, नीलम जालान, शारदा केड़िया, सरिता जालान, सरला काबरा, अलका, विनीता शर्मा, रेनू अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मंजू पारीक,मधु हरलालका और नन्ही बच्ची लविषा और टूवीसा ने भाग लिया। संतोष शर्मा और संगीता पोद्दार के गीतों पर सखियों ने नृत्य किया। अंत में लड्डू गोपाल को महाप्रसाद का भोग लगाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें