होजाई व्यवसायी गणपति पूजा समिति करेगी पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

होजाई व्यवसायी गणपति पूजा समिति करेगी पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन

 



रमेेश मुन्दड़ा 


होजाई।  होजाई में गणेश उत्सव को लेकर धूम। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होजाई व्यवसायी गणपति पूजा आयोजन समिति के सौजन्य से आयोजित गणपति पूजा का आयोजन किया जा रहा है। होजाई व्यवसायी गणपति पूजा आयोजन समिति करेगी पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन। सन 2000 से होजाई शहर के बीचो-बीच नेताजी पॉइंट के सम्मुख गणेश पूजा का भव्य आयोजन होता आ रहा है। हर साल विभिन्न कार्यक्रमों के साथ उक्त उत्सव आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष 5 दिवसीय कार्यक्रमों के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ अगस्त 26 को मूर्ति व कलश स्थापना के साथ होगा। धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए समिति के विनोद गुप्ता ने हमारे संवाददाता को बताया की मूर्ति व कलश स्थापना के बाद गणेश चतुर्थी के दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ दोपहर व संध्या में आरती की जाएगी। वही पांच दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान नित्य पूजा अर्चना, गणेश पाठ आदि का आयोजन किया जाएगा। पूजा के दौरान महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया जाएगा। वही, उन्होंने जानकारी दी कि हर साल की भांति इस बार भी स्वर्गीय विश्वनाथ मोर की स्मृति में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन अगस्त 24 को हुआ। जिसका पुरस्कार वितरण गणेश पूजा के दौरान किया जाएगा समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं व अक्षय पुण्य के भागी बने।


फोटो कैप्शन:- होजाई व्यवसायी गणपति पूजा आयोजन समिति के पंडाल को अंतिम रूप देते हुए टेंट हाउस वाले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें