मारवाड़ी हिन्दी उच्च विद्यालय मे जेसीआई नगांव ने टाइल्स लगाकर मार्ग सुगम किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी हिन्दी उच्च विद्यालय मे जेसीआई नगांव ने टाइल्स लगाकर मार्ग सुगम किया

  

पूजा माहेश्वरी 

जे सी आई, नगांव ने मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल, हैबरगांव में स्कूल के मुख्य द्वार से स्कूल भवन तक टाइल्स लगाकर पक्का मार्ग बनवाया है तथा अभिभावकों के बैठने के लिए दो शेड़ का निर्माण करवाया है, जिसका उद्घाटन शनिवार को जे सी आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर ने किया । इस अवसर पर जे सी आई की जोनल अध्यक्षा गुंजन हरलालका, जे सी आई की जोनल उपाध्यक्षख सीमा भोवाल, प्रोटोकॉल अफसर राहुल चमड़ीया उपस्थित थे। 


सर्वप्रथम जे सी आई, नगांव की अध्यक्षा मानसी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपना स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का फुलम गमछा पहनाकर तथा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल मेनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जाजोदिया, उपाध्यक्ष सुनील आलमपुरीया, प्रधानाध्यापक किशोर देव भी उपस्थित थे तथा उनका भी फुलम गमछा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल कमिटी की तरफ से भी जे सी आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अन्य अतिथियों को फुलम गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। जे सी आई द्वारा विधार्थीयों के बीच कापी, कलम, पेंसिल इत्यादि वितरित की गई । स्कूल के चपरासी को एक साइकिल प्रदान की । जे सी आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धार्थ भटनागर ने अपने सम्बोधन में जे सी आई नगांव द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कामों की भूरी भूरी प्रसंशा की तथा भविष्य में इसी तरह सामाजिक कार्य करते रहने की सलाह दी। उद्घाटन समारोह का संचालन खुसबु दुग्गड़ ने किया। मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल के अध्यक्ष ओमप्रकाश जाजोदिया ने स्कूल में जरुरत की सुविधाएं करने के लिए जे सी आई नगांव को धन्यवाद दिया। जे सी आई नगांव द्वारा पत्रकार अजित माहेश्वरी, विकास शर्मा, पूजा महेश्वरी का भी फुलम गमछा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर जे सी आई के सभी सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें