लखीमपुर। असम में विधानसभा चुनाव से पहले लखीमपुर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के भीतर अंतर्कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। ताजा घटना में रंगानदी जिला परिषद के सदस्य राजू महतो द्वारा पार्टी के ही बूथ अध्यक्ष विकास मांझी पर हमला करने का आरोप लगा है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, विकास मांझी ने राजू महतो का फोन नहीं उठाया था, जिससे नाराज होकर सोमवार को डिरजुर के 6 नंबर वार्ड में राजू महतो ने कथित रूप से उसे कुर्सी से पीटा और उसका हाथ तोड़ दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए विकास मांझी ने आज सिलोनीबाड़ी थाने में राजू महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, उसे बचाने के लिए पहुंची 6 नंबर वार्ड की वार्ड सदस्या देवेश्वरी भुइयां भी हमले में घायल हो गईं।
27 वर्षों से बीजेपी में सक्रिय देवेश्वरी भुइयां ने इस घटना को लेकर गहरा दुख जताया है और पार्टी से न्याय की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें