लाॅयंस क्लब ऑफ गौहाटी ग्रेटर और लियो गौहाटी ग्रेटर सम्राट का विशाल शपथ ग्रहण समारोह संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लाॅयंस क्लब ऑफ गौहाटी ग्रेटर और लियो गौहाटी ग्रेटर सम्राट का विशाल शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 


लाॅयंस क्लब ऑफ गौहाटी ग्रेटर का 47वा स्थापना समारोह आज अत्यंत धूमधाम के साथ स्थानीय विश्वरत्न होटल के प्रांगण में अत्यंत रोचक अंदाज में संपन्न हुआ। 


क्लब के नए पदाधिकारियों के इस शपथ विधि समारोह के लिए मुंबई से विशेष रूप से पधारे जिला 3231 A2 मुंबई की लाॅयन रुचिता मेहरा एवं पीडीजी लाॅयन राजेश मेहरा ने आज सर्वप्रथम क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ सुबह क्लब द्वारा संचालित निःशुल्क पुस्तकालय ग्रेटर गौहाटी चिल्ड्रेन्स लाइब्रेरी का दौरा किया एवं लाइब्रेरी के बच्चों को अपने करकमलों से 10 वाटर फिल्टर्स प्रदान किये। आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इन्होंने बच्चों के संग खुद भी नृत्य करके सुखद आनंद का अनुभव किया।


तत्पश्चात स्थानीय आर्य नगर स्थित सेंट ज्युड्स चाइल्ड केयर सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ कुछ समय बिताया एवं क्लब के सदस्य लाॅयन सज्जन अग्रवाल द्वारा प्रायोजित आठ कार्टन अमूल ताजा दूध एवं लाॅयन रोमिल गग्गड द्वारा प्रायोजित केले, मौसमी आदि फलों को प्रदान किये। इसके पहले वहाँ के बच्चों द्वारा एक विशेष वर्कशॉप में उनके द्वारा बनवाई गई एवं लाॅयन बबीता चौधरी द्वारा फ्रेमींग करवाई गई पेंटिंग का विशेष अतिथियों और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज पोद्दार द्वारा अनावरण किया गया।


पास ही स्थित आर्यनगर ब्रिज के नीचे क्लब द्वारा निर्मित पब्लिक टॉयलेट का भी दौरा किया। क्लब के इन स्थाई प्रकल्पों के दौरे के दौरान उन्होने क्लब के सेवा कार्यों की भूरी- भूरी प्रशंसा की। 


क्लब के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लाॅयन रुचिता मेहरा ने

ईन्सटाॅलेशन अधिकारी के रूप में एक अलग ही अंदाज में संगीतमय तरीके से हास्य रस से भरपूर सभी पदाधिकारीयों को मनोरंजक खेल खिलाते हुए उन्हें पद तथा सेवा कार्यों के लिए शपथ दिलवाते हुए नयी कार्यकारिणी समिति का गठन किया। 


ईसके पूर्व पीडीजी लाॅयन राजेश मेहरा ने ईनडक्शन अधिकारी के रूप में क्लब में नए 12 सदस्यों को लाॅयंस क्लब के बारे में बताने के बाद उनका उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य का बोध करवाया और शपथ दिलवाई।


आज के इस कार्यक्रम में जिला 322 जी के जिलापाल लायन पंकज पोद्दार, विडीजी द्वितीय राजेश अग्रवाल सहित जिले के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, साथ ही अन्य कई पीडीजी एवं काबरा परिवार की उपस्थिति विशेष रही। इसके साथ ही अन्य क्लबों के पदाधिकारीओ ने भी भारी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया। 


आज के समारोह के संयोजक लायन सुरेश गग्गङ के संयोजन में एक अत्यंत प्रेरणादायक वीडियो प्रस्तुति में लीक से हटकर अलग ही अंदाज में वर्तमान कार्यकारिणी का परिचय प्रस्तुत किया गया।

 

आज के कार्यक्रम के दौरान क्लब की भूतपूर्व अध्यक्ष लाॅयन ज्योति अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में विशेष सहयोग के लिए वार्षिक पुरस्कार प्रदान किये। ईन्स्टॉलेशन ऑफिसर और ईन्डक्शन ऑफिसर ने लायन नीरू काबरा द्वारा बनाई गई डिजिटल टेलीफोन डायरी का विमोचन किया। आज के कार्यक्रम की संचालिका लाॅयन नीरू काबरा एवं प्रस्तुतकर्ता लाॅयन अरविंद केजरीवाल ने बहुत ही रोमांचक अंदाज में आज के कार्यक्रम में चार चांद लगाए। 


क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लाॅयन रतन खाखोलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लाॅयन अजीत जैन, लाॅयन कविता गग्गड, लाॅयन शिल्पा जैन, लाॅयन अमिता मोर, लाॅयन मीनाक्षी माथुर, लाॅयन मोनिका जैन, उनकी बिटिया आयुसी जैन, लाॅयन बबीता चौधरी, लाॅयन येशा चौधरी, लाॅयन रूपा गग्गड, लाॅयन विकास पाटनी,लायन रचना काबरा, लाॅयन चैनसुख बेताला, लाॅयन रवि हरलालका का विशेष सहयोग रहा।


कार्यक्रम के समापन पर क्लब के नव नियुक्त सचिव लाॅयन रमेश जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें