सोमवार 4.8.25 को लोकप्रिय गायक कलाकार स्व किशोर कुमार का जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब सीकर ने गीतों के माध्यम से किशोर दा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जन्मदिन मनाया।श्री जाकिर फारुकी के स्टूडियो पर लायंस क्लब अध्यक्ष मणि शंकर काबरा,सचिव विनोद दाधीच,डॉ शशिकांत शर्मा,डॉ RC सैनी, जाकिर फारुकी, प्रह्लाद टांक, डॉ उमेश त्रिवेदी, कृपाल सिंह,राजीव लोचन शर्मा,पवन अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, किशन माथुर, सहित उपस्थित अन्य सभी ने गीतों और शब्दो से भावांजलि देकर जन्मदिन मनाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें