सीमावर्ती क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए एक अहम कदम उठाते हुए श्री जितेंद्र प्रसाद, वीएसएम, अतिरिक्त महानिदेशक सीमा सड़क संगठन (पूर्व), ने प्रोजेक्ट वार्तक के अंतर्गत बलिपाड़ा-चारिदुआर-तवांग सड़क (NH 127B) और दिरांग बाईपास (NH 13) का दौरा किया।
इस दौरे का उद्देश्य प्रमुख सड़कों की परिचालन स्थिति की समीक्षा करना और चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करना था। दौरे के दौरान उन्होंने ब्रिग संजीत सिंह (मुख्य अभियंता, प्रोजेक्ट वार्तक), श्री सत्येंद्र प्रसाद (कमांडर 14 टास्क फोर्स) और श्री प्रभात कुमार (ऑफिसर कमांडिंग 97 आरसीसी) के साथ गहन चर्चा की।
बैठक में मानसून के दौरान आने वाली चुनौतियों, संसाधनों की उपलब्धता, ढलान स्थिरीकरण, जल निकासी प्रबंधन और यातायात नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। श्री प्रसाद ने 97 आरसीसी द्वारा प्रतिकूल मौसम एवं भौगोलिक परिस्थितियों में किए गए कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरे ने सीमावर्ती इलाकों में रणनीतिक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने, सैनिकों का मनोबल बढ़ाने और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक-आर्थिक विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में सीमा सड़क संगठन की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें