आसाम प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शिक्षा कोष ट्रस्ट बोर्ड के वर्ष 2025-28 के चुनाव गत रविवार को गुवाहाटी में संपन्न हुए। इस वर्ष के चुनाव में काफी सरगर्मी देखी गई। हालांकि अब भी यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है क्योंकि ट्रस्ट बोर्ड के लिए कुल 31 सदस्यों में से 20 सदस्यों का चयन मतदान प्रणाली के द्वारा हो चुका है। ट्रस्ट बोर्ड के संविधान के अनुसार बाकी बचे 11 सदस्यों का मनोनयन मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा किया जाता है। इन सभी के मनोनयन के पश्चात बोर्ड के कुल 31 सदस्यगण मिल कर बहुमत के आधार पर पदाधिकारियों का चयन करेंगे। इस वर्ष के चुनाव के अंतर्गत कुल 5 श्रेणी में से 3 श्रेणी में सदस्यों का चयन निर्विरोध हुआ परंतु श्रेणी 4बी तथा श्रेणी 4ई में तय सीमा से अधिक प्रत्याशी होने की वजह से इन दोनों श्रेणियों में मतदान कराया गया। चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार जालान से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रेणी 4बी से भगवती प्रसाद खेमका, विनोद कुमार अग्रवाल, महावीर प्रसाद सिंघानिया, ओमप्रकाश चौधरी, डा श्यामसुंदर हरलालका तथा रितेश बावरी विजयी रहे। वहीं श्रेणी 4ई से दिलीप सराफ, नारायण प्रसाद झुनझुनवाला, रमेश बावरी तथा शिव प्रसाद भीमसरिया जीत कर आए। निर्विरोध चुन कर आए सदस्यों में श्रेणी 4c से अंजनी कुमार जाजोदिया, लोकनाथ मोर, ओमप्रकाश खंडेलवाल तथा प्रभात केड़िया, श्रेणी 4डी से गौतम देवड़ा, महेश बावरी, समित सराफ तथा संतोष चाचान, श्रेणी 4एफ से अभिषेक सिंघानिया तथा अशोक अग्रवाल (सी ए) शामिल हैं। आगामी दिनों में ट्रस्ट बोर्ड के नव निर्वाचित सदस्यों की मीटिंग में अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार जालान ने जानकारी दी है कि चुनावी प्रक्रिया में सह चुनाव अधिकारी हर्ष झुनझुनवाला तथा प्रमोद मोर का प्रशंसनीय सहयोग रहा। मतगणना केंद्र पर समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने अग्रवाल सभा गुवाहाटी की भी मुक्तकंठ से सराहना की है। निर्वाचन हेतु गुवाहाटी में भवन उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा भवन के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल का तथा शिलौंग में राजस्थान विश्राम भवन उपलब्ध करवाने के लिए अध्यक्ष कुंजबिहारी अजमेरा का भी अभिनंदन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें