तेजपुर। मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, तेजपुर के संयुक्त तत्वावधान में तथा गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से आज डोलाबाड़ी पंचायत कार्यालय परिसर, भीतरसूती, तेजपुर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद पहचान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 128 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई, जिनमें से 37 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। आयोजकों ने घोषणा की कि इन सभी मरीजों का गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल में 1 सितम्बर 2025 को निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। मरीजों की सुविधा हेतु डोलाबाड़ी पंचायत कार्यालय से गुवाहाटी अस्पताल तक पहुंचाने के लिए विशेष बस की व्यवस्था की जाएगी। परिवहन, शल्यक्रिया, अस्पताल सुविधा एवं ऑपरेशन उपरांत चेकअप और वापसी की व्यवस्था – सब कुछ मरीजों के लिए पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, तेजपुर की ओर से अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, परियोजना अध्यक्षा सुनीता साह, तथा सदस्याएँ रश्मि अग्रवाल, कविता तिबरेवाल और सगुन तायल उपस्थित रहीं और शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया। वहीं, मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा की ओर से सचिव सरिता तायल, परियोजना अध्यक्षा बीना अग्रवाल एवं शाखा कोषाध्यक्ष रेशमा शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
लायंस क्लब ऑफ तेजपुर ग्रेटर के अध्यक्ष राजीव जैन ने पूरे मनोयोग से शिविर का सहयोग किया तथा अस्पताल की चिकित्सा टीम और स्थल प्रदाताओं के बीच समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजनकर्ताओं ने डोलाबाड़ी गांव पंचायत अध्यक्ष अफ्ताब हुसैन एवं पंचायत पदाधिकारियों का भी हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने इस पुण्य कार्य हेतु स्थल उपलब्ध कराया।
यह शिविर न केवल रोगियों को उपचार प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य एवं मोतियाबिंद की समय पर पहचान के महत्व को भी उजागर किया। यह पहल समाजसेवा, करुणा और टालने योग्य अंधत्व के विरुद्ध सामूहिक प्रयास का प्रेरक उदाहरण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें