गुवाहाटी। श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अष्टलक्ष्मी परशुराम फाउंडेशन की ओर से आगामी बुधवार, 27 अगस्त 2025 को भव्य चौक चांदनी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम श्री सांगानेरिया धर्मशाला, एसआरसीबी रोड, फैंसी बाजार (3 नंबर रेल गेट के पास) में अपराह्न 3 से 6 बजे तक संपन्न होगा।
कार्यक्रम में श्रीगणेश महाराज का पूजन एवं सिंधारा मुख्य आकर्षण रहेगा। साथ ही पारंपरिक वेशभूषा एवं होकड़ा प्रतियोगिता, धार्मिक प्रश्नोतरी, सिंधारा गीत व भजन का आयोजन किया जाएगा। बच्चों, महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं को देवी-देवताओं के स्वरूप में प्रस्तुति देने पर विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
उत्सव में श्री गणेश महाराज द्वारा सिंधारा के मौके पर चांदी के सिक्कों सहित विभिन्न उपहारों का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन में श्री सीताराम ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट, गुवाहाटी का सहयोग प्राप्त है।
आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से समय पर उपस्थित होकर इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें