गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा गुवाहाटी द्वारा अपने स्थायी सेवा प्रकल्प "आनंद सबके लिए" के अंतर्गत आज जलाराम बापा मंदिर परिसर में जरूरतमंद बच्चों को खीर-पूड़ी का भोजन कराया गया तथा अन्य खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्रीमती संतोष शर्मा ने की। इस अवसर पर जलाराम बापा मंदिर की संस्थापक श्रीमती रंजना व्यास का सम्मान अध्यक्ष द्वारा गमछा पहनाकर एवं स्मृति उपहार प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका इंदिरा जिंदल, बिंदु मोहता, विद्या कुंडलिया रेखा गोयल की देखरेख में हुआ कार्यक्रम में उपस्थिति कोषाध्यक्ष शांति कुंडलिया ,मीनू दुधोड़िया, बिना चौरडिया, संतोष धानुका, मधु लूनिया, ऊषा गुप्ता आदि सदस्य की भी उपस्थित रहीं।
यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विद्या कुंडलिया द्वारा दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें