सज्जन जैन स्मृति साहित्य पुरस्कार इस बार युवा कहानीकार सृंजना शर्मा को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सज्जन जैन स्मृति साहित्य पुरस्कार इस बार युवा कहानीकार सृंजना शर्मा को

 

गुवाहाटी। गुवाहाटी की १०० साल पुरानी गरिमामय संस्था श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय की ओर से किशोर कुमार जैन ने सूचित किया है कि “सज्जन जैन स्मृति साहित्य पुरस्कार २०२४” इस बार प्रतिभावान युवा कहानीकार सृंजना शर्मा को प्रदान किया जाएगा।


इस पुरस्कार के लिए इस बार हिंदी और असमिया भाषा के गद्य साहित्य की रचनाएं आमंत्रित की गई थीं। तीन विशिष्ट जूरी सदस्यों ने बड़ी संख्या में आई प्रविष्टियों में से सृंजना शर्मा के कहानी संग्रह गल्पर शाक-पाचलि (कहानी की साग-सब्जियां) को पुरस्कार के लिए निर्वाचित किया है। आधुनिक व्यक्ति की निस्संगता, असहाय स्थिति और जीवन की करुणा को इस संग्रह की कहानियों में लीक से हटकर एक नई शैली में उकेरा गया है। इस कहानी संग्रह के प्रकाशक हैं गुवाहाटी के “आँकबाँक”।


उल्लेखनीय है कि श्री मारवाड़ी हिंदी पुस्तकालय की ओर से हर दो साल के अंतर पर यह पुरस्कार २०१३ से प्रदान किया जा रहा है। इस पुरस्कार में शामिल हैं – एक स्मृतिचिह्न, अंगवस्त्र, मानपत्र तथा २१,००० रुपए नगद। आगामी दिसंबर महीने में यह पुरस्कार एक गरिमामय आयोजन में प्रदान किया जाएगा।


इससे पहले यह पुरस्कार विशिष्ट साहित्यकार प्रमोद शाह, देवीप्रसाद बागड़ोदिया, सांवरमल सांगानेरिया तथा निर्मल साहेवाला को प्रदान किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें