सुशील दाधीच
शिलांग। धार्मिक प्रवृत्ति के धनी शिलांग प्रवासी जगदीश प्रसाद गोयल के द्वारा एक साल पहले श्री कामधेनु गौशाला में 9 लाख 51 हजार रुपए की लागत से करीब 500 गायों के लिए एक सुविधा जनक रैन बसेरा का निर्माण कार्य करवाया था और फिर एक बार और अगस्त 2025 मे गौ सेवार्थ दलिया स्वामणी बनाने के लिए अपने पिताजी स्वर्गीय दीपचंद गोयल की पुण्य स्मृति में 1 लाख 94 हजार रुपए की लागत से कमरे का निर्माण कार्य करवाया गया है। श्री कामधेनु गौशाला परिवार ने बताया की भामाशाह परिवार ने केवल फोन के माध्यम से मिली सुचना के अनुसार ही गौशाला में इतना बड़ा अतुलनीय सहयोग प्रदान किया है।गौशाला परिवार ने भामाशाह बने जगदीश प्रसाद जी गोयल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें