"ब्राह्मण सभा" अविभाजित नगाँव जिला की आम सभा संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

"ब्राह्मण सभा" अविभाजित नगाँव जिला की आम सभा संपन्न

 

पूजा माहेश्वरी 


जुगलकिशोर शर्मा पुनः अध्यक्ष मनोनीत 

           

नगाँव। रविवार को ब्राह्मण सभा, अविभाजित नगाँव जिला (नगाँव, मोरीगाँव, होजाई और कार्बिआंलंग) की कार्यकारिणी समिति की सभा दोपहर 3 बजे से अग्रसेन भवन, हैबरगाँव में आयोजित की गई । जिस में अध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा, सचिव प्रदीप पारीक, सह-सचिव राजू महर्षि, घीसालाल शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष संजय शर्मा (पारीक) संरक्षक शिवरतन शर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, पवन शर्मा, सीताराम शर्मा (बारोपूजिया), साँवरमल शर्मा (दाधीच), कानूनी सलाहकार एडवोकेट रमेश शर्मा, सलाहकार रौशन भातरा, पुरुषोत्तम शर्मा (रोहा), बनवारीलाल शर्मा, सांस्कृतिक सह-सचिव मोहित भातरा, महेश शर्मा (पारीक), त्रिलोक शर्मा (पारीक), सन्दीप भातरा, ललित भातरा, शिवशंकर शर्मा (दाधीच), पवन महेश शर्मा, सौरभ शर्मा (पारीक), रमाकांत पाटोदिया, साँवरमल भातरा सहित कार्यकारिणी समिति के कई सदस्य उपस्थित थे, सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने-अपने जिम्मे में लिये हुए कामों में अब तक कितनी प्रगति हुई है इस के बारे में कार्यकारिणी समिति को जानकारी दी।


कार्यकारिणी समिति की सभा के पश्चात सायं 5 बजे उसी स्थान पर ब्राह्मण सभा, अविभाजित नगाँव जिला की आम सभा आरंभ हुई, आम सभा में कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा काफी संख्या में साधारण सदस्य भी उपस्थित थे, सह-सचिव राजू महर्षि ने मंच संचालन का दायित्व बहुत ही अच्छी तरह निभाया ।


पदाधिकारियों के आसन ग्रहण के पश्चात आम सभा के आरंभ में अध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा ने उपस्थित सभी ब्राह्मण बंधुओं का स्वागत् किया एवं ब्राह्मण सभा के द्वारा किए गये अब तक के सभी कार्यों के बारे में जानकारी दी, अध्यक्ष ने ब्राह्मण सभा के द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों के बारे में सभा को अवगत करवाया । जिन का अनुमोदन सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ किया।


सचिव प्रदीप पारीक ने सभा को यह बताया कि नगाँव, मोरीगाँव, होजाई और कार्बि आंगलंग के किस-किस स्थान पर कितने-कितने ब्राह्मण बंधुओं ने अब तक ब्राह्मण सभा की सदस्यता ग्रहण की है, सचिव प्रदीप पारीक ने भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के वक्त हुए आय-व्यय एवं सदस्यता शुल्क से प्राप्त धन संग्रह का लेखा-जोखा भी सभा के समक्ष प्रस्तुत किया।


उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने ब्राह्मण सभा द्वारा क्रय की गई दो बीघा जमीन का पूरा ब्योरा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया साथ ही यह भी जानकारी दी कि फाउंडर ट्रस्टी बनने वाले ब्राह्मण बंधुओं की ओर से ब्राह्मण सभा को अब तक कुल 25 लाख रुपये प्राप्त हो चुके हैं, पवन शर्मा ने फाउंडर ट्रस्टी के सभी प्रावधानों के बारे में भी सभा को जानकारी दी ।


सलाहकार रौशन भातरा ने ब्राह्मण सभा के रजिस्ट्रेशन, संविधान एवं ट्रस्ट डीड के बारे में सभा को विस्तृत जानकारी दी इस के पश्चात अध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा ने सभा के सम्मुख अपना एवं अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा प्रस्तुत किया, उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पुनः जुगलकिशोर शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें नई कार्यकारिणी बनाने का अधिकार देते हुए अगले सत्र तक के लिए अनुमोदन कर दिया ।


सर्वसम्मति से आमसभा में पुनः मनोनीत अध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए उन से यह अपील की कि आप सभी ब्राह्मण बंधुगण ब्राह्मण सभा की जमीन खरीदने हेतु अपने-अपने स्तर पर धन संग्रह के काम में तन-मन-धन से योगदान दें तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए सभा समापन की घोषणा की इस के बाद अल्पाहार का आयोजन हुआ।


ये जानकारी ब्राह्मण सभा, अविभाजित नगाँव जिला के सह-कोषाध्यक्ष संजय शर्मा (पारीक) द्वारा दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें