रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय, होजाई में पूर्वोत्तर भारत में हिंदी की परम्परा एवं प्रयोग पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 14 से - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय, होजाई में पूर्वोत्तर भारत में हिंदी की परम्परा एवं प्रयोग पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 14 से

 


रमेश मुन्दड़ा 


होजाई। रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय, होजाई के हिंदी विभाग द्वारा केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा (गुवाहाटी केंद्र) के सौजन्य से "पूर्वोत्तर भारत में हिंदी की परंपरा एवं प्रयोग" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आगामी 14 एवं 15 सितम्बर, 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में किया जाएगा।


इस संगोष्ठी की जानकारी देते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार स्वामी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत में हिंदी भाषा की ऐतिहासिक परंपरा, साहित्यिक योगदान एवं समकालीन प्रयोगों का मूल्यांकन करना है। उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठी उन विद्वानों, साहित्यकारों एवं संस्थाओं के योगदान को रेखांकित करेगी जिन्होंने हिंदी को इस क्षेत्र में भावात्मक एकता का माध्यम बनाया है।


डॉ. स्वामी ने आगे बताया कि संगोष्ठी में भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयामों पर विमर्श करते हुए भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के अंतर्संबंधों पर गहन चर्चा की जाएगी। यह मंच देशभर के विद्वानों एवं सुधीजनों को एक साहित्यिक संवाद के लिए आमंत्रित करता है, जिससे हिंदी के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।


हिंदी विभाग की ओर से यह प्रयास न केवल क्षेत्रीय भाषायी समन्वय को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रति जागरूकता और शोध की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें