गोरेश्वर में भाजपा की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

गोरेश्वर में भाजपा की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री

 



सेंकी अग्रवाल

गोरेश्वर। बीटीसी चुनाव के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं।उसी क्रम में राष्ट्रीय पार्टी हो या क्षेत्रीय पार्टी हो सबमें अपना दम दिखाने की होड़ मची हैं। जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहें हैं वैसे ही सब अपना अपना प्रचार जोर शोर से करती दिख रही हैं। बीटीसी चुनाव के मध्यनजर आज तामुलपुर जिले के 30 नं गोरेश्वर परिषदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार देरहासार नार्जरी के समर्थन में भाजपा की एक चुनावी सभा का आयोजन गोरेश्वर के बरघुली स्टेडियम में हुआ,सभा में उपस्थित असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने हजारों जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बीटीसी में भाजपा की सरकार बनना तय हैं।उन्होंने कहा कि गोरेश्वर बाजार स्थित रेलवे फाटक पर जल्द ही फ्लाई ओवर का निर्माण होगा,वही जल्द ही गोरेस्वर को एक अच्छी खबर सुनने को मिलेगी,आप लोगों की लंबी अर्चे की मांग थी गोरेश्वर रेलवे स्टेशन में लाचित एक्सप्रेस व कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो ये जल्द होगा, इसकी खबर दो से तीन दिन में अपलोगो को मिल जाएगी।गत 22 साल में अपलोगो ने बीपीएफ,यूपीपीएल की सरकार देखी हैं इसबार अपलोग भाजपा की सरकार बनाकर देखिए,असम में जैसा विकाश हो रहा हैं वही विकास बीटीसी में होगा। यहां के लोगो का जमीन का कार्य हो या नौकरी का कार्य हो बिना पैसे दिए नहीं होता, बीटीसी में लोगों को सुविधा नहीं मिलती,इसलिए इस बार बीटीसी में भाजपा सरकार बनाकर लोगों को सभी सुविधा प्रदान करेगी,यहां सरकारी घर लेने के लिए वीसीडीसी के लोगो को हजारों रुपए देने पड़ते हैं।सरकारी घर का पैसा दिल्ली से आता हैं अपलोगो के लिए और यहां 10 हजार रुपए दिए बिना आपको घर नहीं मिलता।ये सब गलत हैं इसलिए भाजपा की सरकार आएगी और ये रिश्वत खोरी बंद होगी।आज तक बीटीसी में जितनी भी सरकार आई हैं एक ने भी कार्य नहीं किया। मुझे बिस्वास हैं गोरेश्वर क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देरहासार नार्जरी की जीत सुनिश्चित हैं,में आप सभी से देरहासार नार्जरी को आशीर्वाद देने के लिए निवेदन करता हूं। यहां की 26 जनजाति की सभी दिक्कत दूर होगी,मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद बीटीसी में शांति स्थापित हुई हैं,अब बीटीसी में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह इलाका प्रगति की तरफ बढ़ेगा।आज की सभा में असम के मंत्री जयंत मल्ल बरुआ,जिला प्रभारी दिलीप दास,भाजपा जिला अध्यक्ष विक्टर कुमार दास,गोरेश्वर मंडल अध्यक्ष समरेंद्र शर्मा के साथ ही भाजपा असम प्रदेश के प्रवक्ता मानस शरणीया के अलावा कई प्रदेश,जिला व मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें