मारवाड़ी सम्मेलन का 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी सम्मेलन का 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में संपन्न

 


पवन गोयनका ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की शपथ ली, विजेंद्र गुप्ता ने किया उद्घाटन


दिल्ली। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का दो दिवसीय 28वां राष्ट्रीय अधिवेशन 6 और 7 सितंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित आध्यात्मिक साधना केंद्र में संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया ने की, जबकि इसका आयोजन दिल्ली प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में किया गया।


अधिवेशन के पहले दिन झंडोत्तोलन के साथ शुभारंभ हुआ, इसके पश्चात विषय निर्वतानी सभा और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता रहे, जिन्होंने सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया।अपने संबोधन में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास में मारवाड़ी समाज की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने कहा, "2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में मारवाड़ी समाज जैसी अनुशासित और दूरदर्शी समुदाय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।" उन्होंने मारवाड़ी समाज की ईमानदारी, व्यवसायिक दक्षता और सांस्कृतिक मूल्यों की सराहना की।अधिवेशन के दौरान दिल्ली के श्री पवन कुमार गोयनका ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में शपथ ली और कार्यभार संभाला। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने संगठन के आगामी योजनाओं की जानकारी दी।संगठन से लाखों लोग पहले से जुड़े हैं, अगले दो वर्षों में एक लाख और लोगों को जोड़ा जाएगा।शाहदरा में युवा भवन निर्माणाधीन है, जो 4000 वर्ग मीटर में फैला होगा। इसमें छात्रावास, इंडोर गेम्स, जिम, लाइब्रेरी आदि सुविधाएं होंगी।


इस परियोजना पर लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी और यह अगले दो वर्षों में पूरा होगा।450 मेधावी विद्यार्थियों को अब तक 5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जा चुकी है। इस योजना का विस्तार किया जाएगा।दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 50 विद्यार्थियों को किफायती दरों पर आवास की सुविधा दी जा रही है।मनिपाल हॉस्पिटल समूह के साथ समझौता कर 35 चिकित्सा संस्थानों में मारवाड़ी समुदाय के लिए रियायती चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की गई हैं।राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में कोलकाता के सीए केदारनाथ गुप्ता ने कार्यभार संभाला।अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर अग्रवाल, दिल्ली प्रादेशिक अध्यक्ष राजेश सिंघल, प्रादेशिक महामंत्री बसंत कुमार पोद्दार और कार्यक्रम संयोजक राजकुमार मिश्रा ने देशभर से आए प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें