लायंस क्लब ऑफ़ नगाँव ग्रेटरस द्वारा शिक्षक दिवस का पालन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब ऑफ़ नगाँव ग्रेटरस द्वारा शिक्षक दिवस का पालन

 

पूजा माहेश्वरी 

नगांव। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन का पालन शुक्रवार को लायंस क्लब ऑफ़ नगाँव ग्रेटर ने अपने खुटिकटीया स्थित सभागार में बड़ी धूमधाम से किया। इस अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में क्लब ने नगाँव के नामचीन शिक्षा गुरु और सेवा निवृत प्रिंसिपल जीबेश्वर देवगोस्वामी का सम्मान किया गया।  


क्लब के अध्यक्ष सुनील गोयनका के सभापतित्व में आयोजित समारोह में अध्यक्ष गोयनका ने अपने भाषण में समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के अवदान का उल्लेख किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सायरा बेगम ने इनवोकेशन का पाठ किया और विशिष्ट अतिथि सहित वरिष्ठ सदस्यों ने द्वीप प्रज्वलन किया। इस दौरान क्लब के जिला गवर्नर ललित कुमार कोठारी , जोन चेयरपर्सन निशा अग्रवाल , क्लब सचिव रमेश कुमार अग्रवाल , कोषाध्यक्ष आनंद छाजेड़ , मंजू कोठारी और कार्यक्रम संचालक अनिल शर्मा मंचासीन थे।  


तत्पश्चात जीबेश्वर देव गोस्वामी का फुलम गमोछा ,सेलेंग ,जापी, पुस्तकें और उपहार प्रदान कर अभिनन्दन किया गया । अपने सम्बोधन में श्री देव गोस्वामी ने कहा की किसी भी बच्चे की पहले गुरु उसकी माँ होती है ,फिर पिता पर उसे जीवन में आगे बढ़ने की शिक्षा उसके शिक्षक ही देते हैं। उन्होंने अपने शिक्षक जीवन के कुछ वृतांत साझा किये। इससे पहले गीता सैकिया भराली ने जीबेश्वर देव गोस्वामी के जीवन परिचय का पाठ किया और रेनू बरुआ ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया । कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ कंचन बाला बोरा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। 


कार्यक्रम में नगाँव की सभी लायंस संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में रामवतार अग्रवाल ,आकाश खदरिया ,नीरजा खाटूवाला , रेनू बरुआ , बिजय कुमार मंगलुनिया ,सुनीता खेतान आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें