सोयल खेतान, रोहा
रोहा के 3शिक्षा गुरु को जिला कृति शिक्षक पुरस्कार2025 प्राप्त होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
आज वरिष्ठ दार्शनिक, शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस समस्त राज्य भर की वृहतर रोहा के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय में धुमधाम से मनाने के साथ ही नगांव जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के तत्वावधान में नगांव सरकारी उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय प्रेक्षागृह में अनुष्टित 64वां राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में जिला के 27कृति शिक्षा गुरुओं को जिला स्तरीय कृति शिक्षक पुरस्कार2025प्रदान करने के क्रम में रोहा हायरसेकेंडरी के प्रदर्शक मृगांक बोरा,दीघलदरि काकोतिगांव उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमकांत सईकीया और पुव टोपाकुची डी आतै विद्यापीठ की प्रधानाध्यापिका अनुप्रभा देवी को शिक्षा के क्षेत्र में देते आ रहे अवदान के लिए नगांव जिला आयुक्त देवाशिष शर्मा जिला स्तरीय कृति शिक्षक पुरस्कार2025प्रदान किया।
शिक्षक दिवस रोहा के 3शिक्षकों को पुरस्कार प्राप्त होने पर खुशी की लहर व्याप्त होने के साथ ही तिनों शिक्षक कार्यरत विद्यालय के शिक्षक शिक्षयत्री, विद्यार्थियों के बिच उत्साह का माहौल होने के साथ ही विभिन्न अनुष्ठान प्रतिष्ठान,दल संगठनों ने ढेरों बधाईयां दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें