गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बिरुबारी रूपनगर विद्यालय (गयाराम) प्रोफेसर कालोनी, ग़ाहोरी चौक, गुवाहाटी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों को सम्मानित कर उनके योगदान को नमन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष ने कहा
“शिक्षक दिवस हमारे जीवन के उन महान पथप्रदर्शकों को स्मरण करने का अवसर है जिन्होंने हमें केवल ज्ञान ही नहीं दिया बल्कि जीवन जीने की दिशा भी दिखाई। शिक्षक पाठ्यपुस्तक तक सीमित नहीं रहते, वे हमारे चरित्र, संस्कार और मूल्य गढ़ते हैं। शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार तक सीमित न होकर एक श्रेष्ठ समाज निर्माण होना चाहिए। हम सभी इस विद्यालय के शिक्षकों को हृदय से नमन करते हैं और विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन से नई पीढ़ियाँ उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगी।”
कार्यक्रम संयोजक विकाश जैन ने कहा “शिक्षक के बिना जीवन अधूरा है। आज उनके ज्ञान और संस्कारों की बदौलत ही हम समाज सेवा में आगे बढ़ने का साहस पा रहे हैं।”इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका ने विद्यालय में आवश्यकतानुसार वस्तुओं की पूर्ति का आश्वासन प्रधानाचार्य को प्रदान किया।
समारोह में शाखा सचिव सूरज सिंघानिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक सेठिया, विनोद जिंदल, प्रभाष अग्रवाल, राजेश भजनका, राकेश भातरा, महेंद्र नहार, जितेंद्र जैन, माखनलाल अग्रवाल एवं प्रदीप पाटनी सहित अनेक गणमान्य सदस्य गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई।
अंत में मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल ने कहा कि शिक्षक ही समाज की वास्तविक धरोहर हैं। उनके मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी जीवन में सफल होते हैं और राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य गढ़ते हैं।
समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
ये विज्ञाप्ति शाखा के प्रचार प्रसार मंत्री विवेक सांगानेरिया द्वारा दी गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें