केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिला लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिला लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल

 


गुवाहाटी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल से लघु उद्योग भारती (लुब) के अखिल भारतीय महासचिव ओपी गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, लुब पूर्वोत्तर प्रांत के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम पाठक और लुब पूर्वोत्तर के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल सहित सम्मानित सदस्य शामिल थे। केंद्रीय मंत्री श्री गोयल को प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक गुवाहाटी के खानापाड़ा में आयोजित होने वाले भारत औद्योगिक मेला (आईआईएफ) "उद्यम 2025" का भव्य आयोजन किया जा रहा है।


बैठक के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने आईआईएफ उद्यम 2025 के ब्रोशर का आधिकारिक रूप से विमोचन किया। श्री पीयूष गोयल ने आईआईएफ के सफल आयोजन के लिए पूर्ण सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया, जिससे आईआईएफ के आयोजकों की को पूर्ण प्रोत्साहन मिला। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह आयोजन एक आत्मनिर्भर पूर्वोत्तर और भारत बनाने के मिशन के अनुरूप है, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को प्रतिध्वनित करता है, जो देश के समग्र विकास के लिए पूर्वोत्तर के विकास के महत्व पर बल देता हैं। श्री पीयूष गोयल ने इस आयोजन की अपार सफलता की कामना की, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें