असम वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन राज्य कार्य निर्वाहक समिति की प्रथम सभा आगामी 12 सितंबर 2025 को - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असम वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन राज्य कार्य निर्वाहक समिति की प्रथम सभा आगामी 12 सितंबर 2025 को

 


रमेश मुन्दड़ा 


होजाई। राज्य की एकमात्र वरिष्ठ नागरिकों की स्वीकृति प्राप्त संस्था असम वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन की नवनिर्वाचित राज्य कार्य निर्वाहक समिति की प्रथम सभा आगामी 12 सितंबर 2025 को होजाई जिले के लामडिंग शहर में आयोजित होगी।


असम प्रदेश नागरिक सम्मेलन के प्रधान सचिव प्रसन्न कुमार बरठाकुर और प्रचार सचिव अनूप कुमार बरठाकुर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के सहयोग से व लामडिंग वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन की देखरेख में आयोजित कार्य निर्वाहक सभा लामडिंग शहर के रेलवे यूनियन स्टेडियम में 12 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे प्रारंभ होगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष वानेश्वर खाउड सम्मेलन का ध्वज फहराएंगे। उसके बाद स्मृति तर्पण किया जाएगा। प्रातः 11:00 बजे से कार्य निर्वाहक सभा प्रारंभ होगी जिसमें राज्य के नव निर्वाचित पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।


अनूप कुमार बरठाकुर ने बताया कि उक्त सभा को लेकर होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन की सदस्यों ने काफी उत्साह है और वे सभा के सफल आयोजन हेतु पूरी तैयारी में लगे हैं।


उन्होंने सभी पदाधिकारी से अनुरोध की है की वे सभा में उपस्थित होकर सभा को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें