श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सिलेंस का उद्‌घाटन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सिलेंस का उद्‌घाटन

 


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाज और संस्कृति की सेवा के लिए विप्र फाउंडेशन की सराहना की



विप्र फाउंडेशन द्वारा जयपुर में निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सिलेंस के उद्‌घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन पूरे भारतवर्ष में न सिर्फ ब्राह्मण समाज को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं, बल्कि सनातन धर्म एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार के कार्य के जरिये भारत को मजबूत करने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने फाउंडेशन को ज्ञानपीठ के उद्‌घाटन के मौके पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संस्थान जरूरतमंद युवाओं की शैक्षणिक जरूरतों को पूरा करने के साथ ही उन्हें देश सेवा करने लायक नागरिक बनाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने हमें बताया कि कर्म के साथ-साथ संसाधन की भी जरूरत होती है और विप्र फाउंडेशन ने परशुराम ज्ञानपीठ के जरिये वह संसाधन समाज के सामने प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि हमारा देश संस्कृति और विचार से चलता है और हमारे सामाजिक संगठन इसी दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समाज के किसी भी वर्ग के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन का यह संस्थान समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मजबूती से आगे लाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने देश भर से आये प्रवासी राजस्थानियों से राजस्थान में निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सरकार हरसंभव मदद करेगी। मौके पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरुजी, संयोजक सुशील ओझा, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, भाजपा के मंत्री संजय शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन शर्मा, समाजसेवी बनवारीलाल सोती, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक जेठालाल व्यास, विधायक ताराचंद सारस्वत, विधायक बालमुकुंद आचार्य, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, महावीर प्रसाद शर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, बाबूलाल पारीक, परमेश्वर शर्मा सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट व्यक्ति एवं आमंत्रित अतिथि मौजूद थे। मौके पर संस्था द्वारा पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री शर्मा का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विप्र फाउंडेशन के संयोजक सुशील ओझा ने भी अपने विचार रखे। ओझा ने कहा कि 15 करोड़ की लागत से बना यह संस्थान आज मुख्यमंत्री के करकमलो से समाज को समर्पित हो रहा है। उन्होंने आशा जतायी कि समाज के सहयोग से निर्मित यह संस्थान अपने उद्देश्यों में सफल होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें