जयपुर के कारोबारी ने थार में किया सुसाइड, 15 साल पुरानी गर्लफ्रेंड ने तोड़ा था दिल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जयपुर के कारोबारी ने थार में किया सुसाइड, 15 साल पुरानी गर्लफ्रेंड ने तोड़ा था दिल

 


जयपुर के रियल-एस्टेट कारोबारी संजय मीणा ने अपनी थार कार में ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने घर से निकलते समय कहा था कि वह मरने जा रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थे।


संजय (31) जगतपुरा, विश्वविद्यालय नगर, जयपुर के निवासी थे। 3 सितंबर 2025 को उन्होंने यह कदम उठाया। बताया गया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गए थे, लेकिन उसने दरवाज़ा नहीं खोला और फ़ोन भी नहीं उठाया। इससे आहत होकर उन्होंने लौटते समय थार कार में ज़हर खा लिया।


परिवार के अनुसार, संजय पिछले 15 साल से एक लड़की के साथ रिश्ते में थे। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन डेढ़ महीने पहले लड़की ने परिवार के दबाव में बातचीत बंद कर दी। इस वजह से संजय बेहद दुखी रहने लगे।


पिता मोहनलाल मीणा ने पुलिस में लड़की और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि लड़की के पिता ने उनसे मदद मांगी थी, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंच पाए। इसके बाद लड़की के परिवार ने संबंध तोड़ दिये। परिवार माफी मांगने गया, लेकिन उन्हें अपमानित कर घर से निकाल दिया गया। इस दौरान लड़की ने भी संजय से दूरी बना ली।


डिस्क्लेमर: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपको या आपके जानने वालों को आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने के विचार आ रहे हैं, तो कृपया मदद लें।

हेल्पलाइन नंबर:


आसरा (मुंबई): 022-27546669

सुमैत्री (दिल्ली): 011-23389090

रोशनी (हैदराबाद): 040-66202000

लाइफलाइन (कोलकाता): 033-64643267

स्पंदन (मध्य प्रदेश): 96308-99002, 73893-66696

संजीवनी: 0761-2626622

TeleMANAS: 1-800-891-4416 / 14416

जीवन आधार: 1800-233-1250

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें