मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी सहित अनेक संस्थाओं ने भूपेन हजारिका की शतबार्षिकी जन्म जयंती मनाई - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी सहित अनेक संस्थाओं ने भूपेन हजारिका की शतबार्षिकी जन्म जयंती मनाई

 


गुवाहाटी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा की विशेष पहल पर असम और पूर्वोत्तर सहित देश के अन्य राज्यों में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम शुरु हुआ। कामरुप (मेट्रो) जिला प्रशासन व परिवहन विभाग की ओर से भारत रत्न सुधाकांत हजारिका की जन्मशती की पूर्व संध्या पर आज जिला पुस्तकाल में एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर महानगर के ऑटो रिक्शा संघ के प्रतिनिधियों तथा कलाकारों ने गीत के जरिए श्रद्धांजलि दी। इस बीच गुवाहाटी महानगर ऑटो रिक्शा संघों नै सुधाकांत द्वारा रचित गीत ऑटो रिक्शा चलाओ अमी दुभाई... पर आधारित दिघलीपुखरी से जालुकबाड़ी स्थित भूपेन हजारिका समाधि क्षेत्र तक एक रैली निकाली गई। वहीं दूसरी ओर मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी शाखा द्वारा एक भव्य साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता फैलाना और डॉ. हजारिका की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानपूर्वक स्मरण करना था। साइक्लोथॉन की शुरुआत और समापन डॉ. भूपेन हजारिका समाधि क्षेत्र, जलुकबाड़ी (एनएच-37) से हुआ। कार्यक्रम में लगभग 227 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में गुवाहाटी पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाजहित में प्रेरणादायी पहल बताया। मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी शाखा की आठ इकाइयां-गुवाहाटी, प्रोफेशनल, कामाख्या, बेलतला, समृद्धि, उदय, अमृत उदय और शिराज सक्रिय रूप से आयोजन में शामिल रहीं। पूर्वोत्तर प्रदेशीय मंच के उपाध्यक्ष मोहित मालू भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए, जैसे-बेस्ट वरिष्ठ महिला, बेस्ट वरिष्ठ पुरुष, बेस्ट परिवार, बेस्ट जोड़ा, सबसे कम उम्र की महिला और पुरुष प्रतिभागी । सबसे कम उम्र के प्रतिभागी की आयु 5 वर्ष और सर्वाधिक उम्र 57 वर्ष रही। अंत में समृद्धि शाखा की ओर से सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह आयोजन केवल एक खेलकूद कार्यक्रम न होकर, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने वाली प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें