अंडमान निकोबार भ्रमण पर गए मदन लाल ईनाणीया ने बताया कि अंडमान में राजस्थानी समुदाय काफी संख्या में और 40 वर्षों से यहां सपरिवार निवास करते है ।लायन विनोद दाधीच ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र के परिवारो का यहां अच्छा व्यवसाय जमा हुआ है।यहां राजस्थानी संघ बना हुआ है जिसकी अगुवाई में यहां विशाल मंदिर बना हुआ है जिसमें राम दरबार,राधा कृष्ण,गणेश जी,हनुमान जी,रामदेव जी,तिरुपति बालाजी,जगन्नाथ महाराज.और खाटू श्याम बाबा का भव्य श्रीविग्रह स्थापित हैं।जहां पर सभी मिलकर होली,दीपावली स्नेह मिलन, तीज,गणगौर,इत्यादि त्यौहार सामूहिक रूप से मनाते है।सीताराम,राधेश्याम ,दिनेश कुमार, ने बताया कि पर्यटक स्थल के रूप में लोगों की पसंद होने के कारण बारह महीने यहां पर्यटक आते रहते है।तथा आम बोलचाल की भाषा हिंदी है। शाकाहारी खाना भी मिलता है।अक्षय दाधीच ने बताया कि सफाई , स्वास्थ्य,स्वच्छता, शिक्षा पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान रखा जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें