इस बार बीटीसी में कमल का फूल खिलेगा - दिलीप सैकिया
सेंकी अग्रवाल
गोरेश्वर। बीटीसी चुनाव को महज अब 3 दिन बचे हैं,और इलाके में सभी पार्टियों में अपना अपना जलवा दिखा कर वोटर जनता को आकर्षित करने के लिए दिन रात मेहनत करती दिख रही हैं।उसी क्रम में आज 30 नं गोरेश्वर परिषदीय क्षेत्र में भाजपा द्वारा विभिन्न इलाकों में चुनावी सभा आयोजित की गई।भाजपा के विभिन्न नेता द्वारा आयोजित सभा में जनता की उपस्थित देखने लायक थी।वही गोरेश्वर नगर स्थित श्री काली मंदिर में आयोजित सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने शिरकत कर भाजपा के गोरेश्वर क्षेत्र के उम्मीदवार देरहासार नर्जारी को भारी मतों से जिताने के लिए जनता से आवेदन किया।आयोजित सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रदीप ठाकुरिया,प्रदेश प्रवक्ता मानस शरणीया,भाजपा गोरेश्वर क्षेत्र के प्रभारी दिलीप दास के साथ ही कामरूप ग्रामीण जिले के पूर्व अध्यक्ष सुबोल पाल,गोरेश्वर मंडल भाजपा अध्यक्ष समरेंद्र शर्मा उपस्थित थे।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गत 22 वर्षों में इलाके में कुछ भी विकास का कार्य नहीं हुआ।इस बार यहां की जनता बीटीसी के भाजपा की सरकार बनाने की थानी हैं।और सरकार बनना निश्चित हैं।गत पांच सालों में इलाके में स्थाई शांति स्थापित हुई और अब शांति के साथ इलाके का विकाश भी होगा।उन्होंने आगे कहा कि आप सभी ने दिल्ली और दिसपुर में डबल इंजन वाली सरकार बना दी अब आप कोकराझार में ट्रिपल इंजन सरकार बनाएंगे ये मुझे भरोसा हैं।और जब इलाके में ट्रिपल इंजन सरकार बनेगी तब इलाके में विकास की नई धारा बहएगी।ट्रिपल इंजन सरकार के लिए गोरेश्वर से ड्राइवर देरहसार नर्जारी हैं,आपको देरहसार को जितना होगा,ये आपके इलाके के युवा नेता हैं जो हमेशा आप सभी के साथ रहता हैं।हमने पिछले 22 वर्षों में सबको देखा हैं,बीपीएफ को देखा यूपीपीएल को देखा अब आप सभी एक बार भाजपा को मौका देकर देखिए।आप सभी आगामी 22 सितंबर को होने वाले चुनाव में मतदान करते वक्त मोदी जी व डॉ हिमंत विश्व शर्मा को याद करके कमल फूल के चिन्ह में अपना मतदान करिएगा।कमल का फूल बहुत ही पवित्र हैं,कोई भी पूजा, उपासना में हम कमल के फूल का इस्तेमाल करते हैं।इसलिए इस बार बीटीसी में कमल का फूल खिलेगा।सभा में गोरेश्वर परिषदीय क्षेत्र के उम्मीदवार देरहासार नर्जारी ने प्रणाम कर जनता का आशीर्वाद लिया।वही सभा के दौरान कुछ लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें