गुवाहाटी। आगामी शारदीय दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से कामरूप महानगर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा जिला पुस्तकालय सभागार में पूजा समितियां के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने सभी समितियां से प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में पूजा आयोजन की अपील की। बैठक में मौजूद संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने कहा की पूजा समितियां महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास की व्यवस्था करें। पूजा समाप्ति के बाद स्थल की सफाई और कचरे के उचित निस्तारण की जिम्मेदारी लें। पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरे, महिला और पुरुष स्वयंसेवक और माइक्रोफोन घोषणा प्रणाली अनिवार्य रूप से लगाए। पूजा स्थल को नो ड्रिंकिंग जोन घोषित करें और जुलूस से पहले प्रशासन को सूचित करें। जैन ने यह भी कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पूजा स्थल के पास खुली जगह छोड़ी जाए। उन्होंने सभी से यातायात निर्देशों का पालन करने और नशीले पदार्थों का प्रयोग न करने की अपील की। अतिरिक्त जिला आयुक्त अजीत शर्मा ने प्रत्येक पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी उपकरण और सुखी रेत से भारी बाल्टीयो की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। आपदा की स्थिति में जिला आपातकालीन केंद्र 0361 1077 तथा 93654 29314 से संपर्क करने की सलाह दी गई। बैठक में पश्चिम गुवाहाटी डीसीपी पद्मनाभ बरुआ,एसडीएम कोंकण शर्मा, ट्रैफिक डीसीपी जयंत बोरा, खुफिया डीसीपी ध्रुव बोरा, नगर निगम के संयुक्त सचिव डॉक्टर ध्रुव ज्योति हजारिका, स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर अपूर्व कृष्ण शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें