गुवाहाटी। हाल ही में राजस्थान प्रदेश के एक बड़े पत्रकार दल का गुवाहाटी आगमन हुआ इस अवसर पgर बीकानेर नागरिक मंच गुवाहाटी के तरफ से पत्रकार दल के साथ शिष्टाचार मुलाकात की एवं सभी पत्रकारों का स्वागत सम्मान किया गया। एक स्थानीय होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में बीकानेर नागरिक मंच की तरफ से अध्यक्ष बाबूलाल नवलखा और सचिव रजत स्वामी ने असम की संस्कृति और विकास ,यहां रहने वाले सभी राजस्थानी प्रवासियों के योगदान और बीकानेर नागरिक मंच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पत्रकार दल ने बीकानेर नागरिक मंच के प्रयासों की सराहना की और उन्होंने अपनी तरफ से नागरिक मंच के विकास के लिए आवश्यक सहयोग की पेशकश की। साथ ही सभी प्रवासियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए सभी असम प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। मानक पत्रिका और दैनिक जलते दीप के प्रबंध संपादक दीपक मेहता ने पत्रकार दल की ओर से बीकानेर नागरिक मंच द्वारा आयोजित इस सम्मान के लिए आभार जताया। इस पत्रकार दल में राजस्थान प्रदेश से 30 पत्रकार थे ,जो राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, पंजाब केसरी,हिंदुस्तान टाइम्स ,आज तक ,दैनिक जलतेदीप ,जी राजस्थान ,दूरदर्शन ANI , और राष्ट्रदूत, जैसे प्रतिष्ठित मीडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
ज्ञात रहे ,इस पत्रकार दल ने 51 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन , जिसका हाल ही में निर्माण कार्य पूरा हुआ है, के निरीक्षण हेतु मिजोरम का दौरा किया था। रेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ये सफल दौरा करने के बाद वापसी में उनका उनका गुवाहाटी रुकना हुआ । अगले दिन मां कामाख्या के दर्शन करने के पश्चात सभी पत्रकार वापस सकुशल अपने अपने गृह क्षेत्र लौट गए।
मंच के सचिव रजत स्वामी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से ये जानकारी साझा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें