बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

बाबा रामदेव जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 


शिलांग। शिलांग प्रदेश सहित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को रामदेव जन्मोत्सव एवं तेजा दशमी पर्व का आयोजन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, शाखा शिलांग के तत्वावधान में श्री महादेव खोला धाम में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।


सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रामदेव बाबा की पूजा-अर्चना एवं ज्योत प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तेजा दशमी के उत्सव में भाग लिया और बाबा से सुख-समृद्धि की कामना की।


कार्यक्रम में गुवाहाटी से आमंत्रित भजन गायक श्री विनोद शर्मा एवं जगदीश महतो एवं अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भजनों की रसधारा से वातावरण भक्ति-भाव से सराबोर हो उठा। पूरा प्रांगण जयकारों और तालियों की मधुर ध्वनि से गूंजायमान रहा।


मंदिर और बाबा की प्रतिमाओं का विशेष पुष्प सज्जा द्वारा श्रृंगार किया गया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती कनक गोयल सहित पुष्पा बजाज, पिंकी चचान, रितु अग्रवाल, सीमा चचान, संदीपा जालेवा एवं अन्य सभी सदस्याओं ने मिलकर मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं और समाजबंधुओं का आदर-सम्मान किया।


शिलांग की वादियों में स्थित यह प्राचीन महादेव खोला धाम आस्था का प्रतीक है, जहां प्रतिवर्ष हजारों लोग दर्शन हेतु पहुंचते हैं। इस अवसर पर समिति की ओर से पधारे हुए सभी श्रद्धालुओं एवं समाजबंधुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें