सोयल खेतान,रोहा
रोहा आदर्श पतंजलि योग शिविर महापुरुष श्रीश्री माधव देव की तिथि पर नाम कीर्तन से भक्तिमय हो गया।
आज श्रीमंत शंकरदेव के प्रिय शिष्य महापुरुष श्रीश्री माधवदेव की तिरोभाव तिथि के शुभ अवसर पर रोहा पंडित गोपीनाथ बरदलै विद्यापीठ स्थित सुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका सांस्कृतिक मंच पर दैनिक प्रात: 5 से6 बजे तक चलने वाले नि:शुल्क रोहा पतंजलि योग शिविर में श्रीमाधव देव तिथि के उपलक्ष में मुख्य योग गुरु रामनिवास शर्मा ने द्वीप प्रज्वलन और नियमित योगाभ्यास करने के साथ ही योग शिविर में महापुरुष श्रीश्री माधव देव की तिरोभाव तिथि के शुभ अवसर पर सदस्य सदस्याओं ने नाम कीर्तन कर समस्त क्षेत्र भक्तिमय बना दिया।ईस उपलक्ष में रोहा आदर्श पतंजलि योग शिविर के प्रभारी कमल चंद्र शर्मा, मुख्य सचिव विनोबा राजवंशी, वित्त सचिव त्रैलोक्य मोहन नाथ,प्रचार प्रभारी सोयल खेतान सहित रोहा के विभिन्न प्रांतों से आये पतंजलि योग शिविर के काफी संख्या में सदस्य सदस्या उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें