महानगर स्थित शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में श्री श्री माधवदेव की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के कनिष्ठ छात्रों ने माधवदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
विद्यालय की उप - प्रधानाचार्या महोदया ने माधवदेव के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए असमिया समाज के प्रति उनका उल्लेखनीय योगदान एवं उनकी साहित्य रचनाओं का उत्कृष्ट कृतियों की चर्चा की। उनके द्वारा रचित 'बरगीत ' असमिया भक्ति साहित्य की अमूल्य निधि है।
छात्र - छात्राओं ने सत्रिय - नृत्य और बरगीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
प्रधानाचार्या महोदया जी ने इस अवसर पर विद्याथियों को माधवदेव की रचनाओं को पढ कर उनके आदर्शो को अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का अंत शिक्षकों द्वारा माधवदेव की पुण्यतिथि पर वक्तव्य प्रदान कर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें