रमेश मुन्दड़ा
होजाई। होजाई जिले में 10 नवंबर, 2025 को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारक परिवारों को मसूर दाल, चीनी और नमक की आपूर्ति करने वाली योजना का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त संदर्भ की जानकारी आज जिला मुख्यालय श्रीमंत शंकरदेव नगर स्थित जिला आयुक्त के सभा कक्ष में जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती ने स्थानीय संवाददाताओं को को एक प्रेस मीट में बताया। इस दौरान उनके साथ होजाई के विधायक रामकृष्ण घोष सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला आयुक्त ने बताया की इस योजना के तहत होजाई जिले के लगभग 7,85,766 लाभार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे।वहीं, 10 नवंबर, 2025 को सुबह 10.00 बजे गुवाहाटी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और योजना का शुभारंभ करेंगे।इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होजाई जिले के 812 सुलभ मूल्य की दुकानों पर सामूहिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।आपूर्ति की जाने वाली वस्तुएं और मूल्य प्रत्येक राशन कार्ड धारक परिवार निम्नलिखित मूल्य पर वस्तुएं खरीद सकेंगे:मसूर दाल: 1 किलोग्राम = 69 रुपये (नवंबर और दिसंबर 2025)चीनी: 38 रुपये (नवंबर और दिसंबर 2025)नमक: 10 रुपये (नवंबर और दिसंबर 2025)।
वहीं, 2026 के जनवरी से वस्तुएं और अधिक सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगी:मसूर दाल: 60 रुपये, चीनी: 30 रुपये,नमक: 10 रुपये। होजाई जिले के सभी सुलभ मूल्य की दुकानों पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सभी लाभार्थी और होजाई जिले के नागरिकों को उपस्थित रहने का विनम्र आग्रह किया गया है।।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें