छात्र छात्राओं में लेखन के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु पहल - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

छात्र छात्राओं में लेखन के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु पहल

 


धुबड़ी में ओमप्रकाश तोदी स्मृति अंतर्विद्यालय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन।


रविन्द्र तोदी 


धुबड़ी: छात्र छात्राओं में लेखन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर बिते वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक व पत्रकार रहे स्व ओमप्रकाश तोदी की स्मृति में अंतर्विद्यालय निबंध प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया। ओमप्रकाश तोदी स्मृति उद्यापन समिति के तत्वावधान में स्थानीय जवाहर हिंदी उच्च विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता को कक्षा 6-8 ,कक्षा 9-10 तथा कक्षा 11-12 तीन ग्रुप में बांटा गया। प्रतियोगिता शुभारंभ से पहले वहां उपस्थित शिक्षकों, छात्र छात्राओं,समाजकर्मीयों द्वारा स्व ओमप्रकाश तोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र प्रसाद ने स्व तोदी सर के हिंदी, शिक्षा, पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में पांच दशकों के कर्म जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित समिति के सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने बताया कि तोदी सर जमीन से जुड़े लोकप्रिय व्यक्ति रहे। पांच दशकों के लंबे सार्वजनिक जीवन में निरंतरता के साथ विशेषकर हिंदी की सेवा में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ऐसे व्यक्ति की स्मृति में साल में एक बार बच्चों के बीच शैक्षणिक स्तर पर लेखन के प्रति प्रतिस्पर्धा खड़ी करने की पहल के लिए समिति की सराहना की।मालूम हो कि निबंध प्रतियोगिता हेतु इस बार के विषय दैनिक जीवन में योगाभ्यास के फायदे,मेरा प्रिय खेल, मेरे माता-पिता, सुधाकंठ डॉ भुपेन हजारिका, जुबीन गर्ग, आपरेशन सिन्दूर, सोशल मीडिया का साकारात्मक व नाकारात्मक प्रभाव तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: अभिशाप या वरदान रहा। विभिन्न विद्यालय, कालेज के 75 प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। समिति के सदस्य कुशल अग्रवाल ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया।मौके पर विभिन्न विद्यालय कालेज के शिक्षक,समाज कर्मी, अभिभावक, नागरिकगण उपस्थित थे। आयोजन को अनुशासित ढंग से सफल बनाने में समिति के सांगठनिक सचिव व कार्यक्रम संयोजक दिपांकर मजुमदार, कुशल अग्रवाल, मोउमिता दास, ललित गुलगुलिया, राजू जैन, पोलोमी पाल, गौरांग विश्वास, ऋषि भारुका व अन्य सभी सदस्यों के अलावा विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक व प्रबंधन कमेटी व अन्य का भरपूर सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें