गुवाहाटी। टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी ने नवनियुक्त अध्यक्ष सीए पंकज खंडेलिया की अध्यक्षता के कार्यकाल की पहला स्टडी सर्कल मीटिंग का आयोजन किया। इस स्टडी सर्कल मीटिंग का विषय जीएसटी से संबंधित था, जिसका शीर्षक था जीएसटी के तहत माल वाहनों की जांच और निरोध तथा जीएसटीआर-9/9C के व्यावहारिक पहलू।
इन दोनों विषयों के वक्ता अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट, सीए मनोज नाहाटा और युवा सीए मन्नु काशलीवाल थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्टडी सर्कल समिति के चेयरमैन, सीए राकेश अग्रवाला द्वारा दोनों वक्ताओं के परिचय के साथ हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज खंडेलिया ने स्वागत भाषण में सभी सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं वर्तमान समय में दोनों विषयों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद वरिष्ठ सदस्य विनोद कुमार लोहिया और सीए सोमेश बोस ने वक्ताओं मनोज नाहाटा व मन्नु काशलीवाल को पारंपरिक फूलाम गमोछा से सम्मानित किया।
पहला विचार विमर्श सीए मनोज नाहाटा द्वारा जीएसटी के तहत माल वाहनों की जांच और निरोध के विषय पर था। उन्होंने पॉवरपॉइंट प्रजेंटेशन की सहायता से ई-वे बिल अनुपालन से संबंधित जीएसटी के विभिन्न कानूनी प्रावधानों का विश्लेषण किया और विषय को बहुत सरल व प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने विचारों का समर्थन विभिन्न उच्च न्यायालयों व सुप्रीम कोर्ट के ताजातरीन न्यायिक निर्णयों का हवाला देकर किया। दूसरे वक्ता सीए मन्नु काशलीवाल ने GSTR जीएसटीआर-9 फॉर्म में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा किए गए बदलावों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने फॉर्म जीएसटीआर-9 की प्रत्येक तालिका की गहराई से व्याख्या की और नये शामिल किए गए कॉलम्स के प्रभाव को समझाया। उन्होंने कहा कि फॉर्म जीएसटीआर-9 में वार्षिक रिटर्न दाखिल करना करदाता के लिए अपनी वार्षिक देनदारी व इनपुट सही ढंग से रिपोर्ट करने का अंतिम अवसर होता है।
इस कार्यक्रम में सीए, सीएस, सीएमए, अधिवक्ता व कर सलाहकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे और उन्होंने विशेषज्ञ वक्ताओं के विचारों का लाभ उठाया। दोनों वक्ताओं के भाषण के बाद प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें कई सदस्यों ने अपनी जिज्ञासाएं रखीं जिन्हें विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। सभा ने दोनों वक्ताओं को उनके विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए सराहा और कार्यक्रम का समापन एसोसिएशन के सचिव चंद्रशेखर शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें