एक जिला एक एक्टिविटी के तहत लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने स्वस्थय शिविर का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

एक जिला एक एक्टिविटी के तहत लायंस क्लब ऑफ नगांव ग्रेटर ने स्वस्थय शिविर का आयोजन किया

 

पूजा माहेश्वरी 

नगांव। लायंस इंटरनेशनल जिला 322डी के "एक जिला एक एक्टिविटी " कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ़ नगांव ग्रेटर ने अपोलो क्लिनिक और नगांव ग्रेटर लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से बुधवार को " निःशुल्क रक्तचाप और डॉयबिटीज़ परीक्षण शिविर" का आयोजन स्थानीय कोर्ट परिसर के नजदीक किया। इस आशय की जानकारी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने दी । डॉ के के बोरा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में में डॉयबिटीज़ हेतु कुल 198 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया जिसमे से 70 व्यक्तियों को डायबिटीज से ग्रस्त पाया गया , उन्हें डॉ बोरा द्वारा निःशुल्क सलाह दी गई । साथ ही कुल 155 व्यक्तियों का रक्तचाप जांचा किया गया जिसमे से 65 व्यक्तियों के उच्च रक्त चाप था । उन्हें भी इस बीमारी को नियत्रण करने हेतु निःशुल्क डाक्टरी परामर्श दिया गया। शिविर की प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ कंचनबाला बोरा ने बताया कि हृदय रोग हेतु लिपिड प्रोफाइल टेस्ट भी 78 व्यक्तियों की जांच की गई । शिविर के संचालन में डॉ अभिजीत सुतिया और डॉ पंकज बरुआ ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की । कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की तरफ से नगांव जिले के सीईओ मनोज सिकरिया ने भी उपस्थिति दर्ज कराई । क्लब की तरफ से अध्यक्ष सुनील गोयनका, जिला गवर्नर ललित कोठारी, पूर्व जिला गवर्नर BK मंगलुनिया तथा BL अग्रवाल ने फुलाम गमोछा द्वारा चिकित्सको का अभिनन्दन किया ।


कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब सचिव रमेश कुमार अग्रवाला, सुरेश भजनका , बिनय छावछरिया , सायरा बेगम , गीता सइकिया भराली, आनंद छाजेड़, कुसुम सेठिया , आकाश खदरिया, सुनील जितानी आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें